पौड़ी में हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण को लगे पंख, शासन ने जारी की ढाई करोड़ की धनराशि,
मुकेश चंद्र आर्य
पौड़ी। सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आने वाले दिनों में पर्यटन नगरी पौड़ी को एक नई पहचान मिल जाएगी। पौड़ी में अब हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण के कार्य को जल्दी ही शुरू किया जा सकेगा। शासन ने हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण के कार्य को लेकर पर्यटन विभाग को धनराशि भी जारी कर दी है।
जिला मुख्यालय पौड़ी को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है। जी हां पौड़ी के धारा रोड से लेकर अपर बाज़ार और एजेंसी चौक तक की सड़क को हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किये जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके तहत इस सड़क को पर्यटक की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। प्रशासन और नगर पालिका सड़क को आधुनिक तौर तरीके से बनाकर पौड़ी में पर्यटकों को आकर्षित करेगी। जिससे इस सड़क को अब नया नाम भी मिल जाएगा। लेकिन धारा रोड तक अपर बाज़ार तक सड़क कई जगहों पर बेहद संकरी है। सड़क और दुकानों के बीच कुछ जगह है ही नहीं। ऐसे में इसे पर्यटकों की दृष्टि से इसका निर्माण कर पाना काफी टेढ़ी खीर है। लेकिन हर समस्या का समाधान बातचीत है। यहाँ भी सड़क निर्माण की पेचीदगियों को दूर करने के लिए व्यापार सभा और नगर पालिका के बीत के वार्ता बैठक का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि शासन से पौड़ी में हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण को ढाई करोड़ की धनराशि जारी हुई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के निर्माण के लिए लोनिवि को निर्माणदायी संस्था बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हेरिटेज स्ट्रीट निर्माण का कार्य शुरू हो सके इसके लिए व्यापार सभा और पालिका की एक बैठक का आयोजन किया जाना है। जो कि 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हेरिटेज स्ट्रीट के निर्माण से पर्यटन नगरी पौड़ी को एक नई पहचान भी मिलेगी।