युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप
-युवक सहित परिजनों के खिलाफ 376 का मुकदमा
रुद्रपुर। युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक व युवक के माता-पिता के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक शादी का झांसा देकर विगत चार वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। पुलिस को सौंपी तहरीर में युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसे 2017 में शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था। शादी का विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने आधार कार्ड में पति के रूप में अपना नाम लिखवा दिया। आरोपी ने उसे पत्नी बताकर एक कमरा किराए पर लेकर रखा। वर्तमान में वह चार माह की गर्भवती भी है। तीन महीने पहले तक आरोपी शादी करने का वादा करता रहा। आरोप है कि कुछ दिन से आरोपी उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह बात जब उसके आरोपी युवक के माता-पिता को बताई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि बेटे की शादी तुम्हारे साथ ही करेंगे। अब उसे पता चला है कि आरोपी ने किसी दूसरी से शादी कर ली है। अब आरोपी और उसके माता-पिता उससे गर्भापात कराने को दबाब बना रहे हैं। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी प्रशांत कोहली और उसके माता-पिता के विरुद्ध धारा 376 व 504 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।