महिला से टेड़छाड़ के आरोपी को जाईल भेजा
काशीपुर। युवक को महिला से टेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मनचले को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया है।
ग्राम कचनालगाजी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 22 अक्तूबर को वह ड्यूटी जा रही थी। रामनगर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास कचनाल गाजी निवासी रवि प्रजापति पुत्र जगराज सिंह ने उसका हाथ पकड़ लिया। साथ ही उसका दुपट्टा उतारने का प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने पर रवि प्रजापति उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। शोर सुनकर राहगीरों के आने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रवि प्रजपाति के खिलाफ धारा 323, 354, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।