महिलाओं ने बढ़-चढ़कर समूह की महिलाओं से लगवाई मेहंदी
अल्मोड़ा। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा शहर के 5 स्थानों पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के साथ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूह, शहरी विकास विभाग तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से शहर के धारानौला, नंदा देवी मंदिर परिसर, खत्याड़ी, चौघानपाटा एवं चौक बाजार अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। चौक बाजार में कार्यक्रम का उद्घाटन कैलाश शर्मा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, धारानौला में रमेश बहुगुणा जिला अध्यक्ष बीजेपी द्वारा, नंदा देवी परिसर में किरन पंत एवं कैलाश गुरुरानी द्वारा एवं चौघानपाटा में भाजपा के रवि रौतेला द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर लगभग 60 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 700 से अधिक महिलाओं द्वारा मेहंदी लगवाई गई। कार्यक्रम में पहुंचकर जिलाधिकारी ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, कल्पना मनराल जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, भरत त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, श्वेता उपाध्याय प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, विनीता सक्सेना सीडीपीओ, पीसी जोशी, राजकुमार, आफरीन जहां, अभिलाष तिवारी, हर्षवर्धन लोहनी एवं विभिन्न विभागों के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण आगामी सप्ताह में किया जाएगा।