गलज्वाड़ी की महिलाओं ने मालिकाना हक को सचिवालय कूच किया
देहरादून। गलज्वाड़ी की महिलाओं गांव की जमीन को आबाद भूमि में दर्ज करने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया। यहां के निवासी पिछले लंबे समय से से अपनी ही जमीनों पर मालिकाना हक की मांग करते आ रहे हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में गलज्वाड़ी के ग्रामीण सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने पूरी ग्राम सभा की जमीन को आबादी क्षेत्र में दर्ज करने की मांग उठाई। ग्राम प्रधान लीला शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि उनका गांव सीएम आवास से सिर्फ दो किमी़क की दूरी पर है, लेकिन वर्षों से चली आ रही उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। यहां जो आबादी बसी है, पहले वन भूमि बताया गया, बाद में राजस्व विभाग ने सर्वे किया तो अब बताया जा रहा है कि पूरी ग्राम सभा बंजर भूमि और षि भूमि पर बसा है। आबादी क्षेत्र घोषित करने को लेकर स्थानीय लोगों ने हाईकोर्ट में भी अपील की थी। हाईकोर्ट ने भी सरकार को पूरी ग्राम सभा को आबादी क्षेत्र घोषित करने के आदेश दिए थे। लीला शर्मा के मुताबिक 2015 में सरकार ने भी मालिकाना हक देने के आदेश दे दिए थे, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हो पाया है। प्रदर्शन में ग्राम प्रधान लीला शर्मा के साथ दीपा, राजू थापा, विमला देवी, पूनम अधिकारी, सावित्री, रेखा देवी, धन बहादुर थापा समेत अन्य मौजूद रहे।