मंडलसेरा की महिलाओं ने डीएम को घेरा
बागेश्वर। मंडलसेरा गेहूं की क्राप कंटिग कराने गए जिलाधिकारी को महिलाओं ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि नियमित पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए वह प्रातिक स्त्रोतों का रुख कर रहे हैं। सरयू नदी में बनी पंपिग योजना अभी शुरू नहीं हो सकी है। उन्होंने पेयजल की आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पीपल चौक के समीप नागरिकों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मंडलसेरा के पीपल चौक के आसपास पानी की भारी किल्लत हो गई है। जिला बनने के बाद यहां लोगों ने मकान बना लिए हैं। पालिका क्षेत्र के होने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। शहर का सबसे बड़ा वार्ड मंडलसेरा है। यहां सरकारी कर्मचारी, स्कूल और अन्य प्रतिष्ठान भी हैं। स्थानीय निवासी पुष्पा पंत, दीपा कांडपाल, विमला धपोला, रेखा पांडे, हेमा चतुर्वेदी, पुष्पा नगरकोटी, रामा आर्या ने कहा कि वह पानी भरने के लिए श्रीनौला धारा जा रहे हैं। जिलाधिकारी के यहां आने की सूचना मिली और उन्हें आपबीती बताई। डीएम को उन्होंने यह भी बताया कि जहां वह रहते हैं, वहां एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। लाइनमैन तीसरे दिन पानी देता है, वह भी थोड़े समय के लिए। उस वक्त भी कई महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने गई होती है। नियमित पानी नहीं होने से लोग परेशान हैं। उन्होंने डीएम से जल संस्थान को नियमित पानी देने के निर्देश देने की मांग की है। डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र समाधान हो जाएगा।