जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के अवसर पर नगर मंडल कोटद्वार ने शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिवालय पर जलाभिषेक किया।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ता सुबह 11 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकत्र हुए। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवालय में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से दिव्य काशी भव्य काशी का जो सपना देशवासियों ने देखा था वो आज मूर्तरूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी देशवासियों की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। इसके बाद नगर मंडल कार्यालय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया और आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, नामित पार्षद पंकज भाटिया, विजयानन्द पोखरियाल, पूनम थपलियाल, सुमित गर्ग, सुरेन्द्र बिजल्वाण, मानेश्वरी बिष्ट, अर्चना शर्मा, दिनेश बौंठियाल, राकेश मित्तल, अतुल डोबरियाल, सुरेश शर्मा, आशा बलूनी, रामकुमार अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।