एनएचएम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार रहा जारी
चम्पावत। चम्पावत में एनएचएम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है। मांगों को लेकर कर्मचारी शनिवार को सीएमओ कार्यालय में धरने पर बैठे। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी करने को लेकर प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन में डटे रहने की बात कही। संगठन जिलाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक धरने में जमे रहने का ऐलान किया। उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने, असम की तर्ज पर 60 वर्ष की सेवा का लाभ देने, आउटसोर्स से की जा रही भर्ती बंद करने और आउटसोर्स से तैनात कार्मिकों को राज्य व जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से तैनाती देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में संरक्षक संजय पांडेय, गौरव पांडेय, दिनेश थ्वाल, दीपक पनेरू, जगदीश जोशी, मदन राणा, चंद्रमोहन सिंह लडवाल, अनीता राय, अनीता भट्ट, मोहित मुरारी, संजय बोहरा, नीतू पांडेय, हेम बहुगुणा, उमेश उप्रेती, जीवन बगौली शामिल रहे।