33 करोड़ से होगा दूसरे फेज का काम : निदेशक
श्रीनगर गढ़वाल : एनआईटी के श्रीनगर परिसर में दूसरे फेज का निर्माण कार्य 33 करोड़ की लागत से होगा। एनआईटी के निदेशक प्रो. अवस्थी ने बताया कि एनआईटी के दूसरे फेज के लिए 48 करोड़ रुपये निर्माण कार्य के लिए आवंटित थे, लेकिन जो टेंडर खुला है वह 33 करोड़ का है। काम अवार्ड हो चुका है और एडवांस भी दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से एनआईटी में डायरेटक्टर, डीन, एसोसिएट डीन के ऑफिस के साथ ही ई क्लास रूम, स्पोर्टस कम एक्टिविटी कॉम्पलैक्स बनेंगे। कहा सीपीडब्लू व कांट्रेक्टर के बीच की औपचारिकताएं पूरी होते ही 15-20 दिन में काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सुमाड़ी कैंपस के लिए करीब 600 करोड़ का बजट निर्धारित है। सुमाड़ी में निर्माण कार्य के लिए टेंडर हुए थे, लेकिन उसमें कंपीटीशन में केवल दो ही बिड्स थी। इसको रिव्यू करने के लिए कमेटी बनी हुई है। दो महीने के अंदर इसकी रूपरेखा क्या होगी इस पर निर्णय हो जाएगा। (एजेंसी)