बागेश्वर। तहसील सभागार कपकोट में बैठक आयोजित हुई। विकास कार्यों और दैवीय आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की गई। विधायक ने समस्याओं का समाधान गंभीरता से करने के निर्देश दिए। विकास रोड मैप के अनुसार सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र में अधिक तेजी लाने को कहा। विधायक सुरेश गढ़िया ने नेटवर्क की समस्या है तो आफलाइन भी काम हो सकता है। किसी भी हालत में कार्य बाधित नहीं होंगे। उन्हें मैन्युअल करने की व्यवस्था करें। सरकार की योजनाओं का अंतिम छोर तक पहुंचाना जिम्मेदारी है। अधिकारी विकास कार्यो को टाइमलाइन के अनुसार पूरा करें। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। स्वरोजगार पर जोर दिया। फल, सब्जी उत्पादन बढ़ाने को कहा। आपदा से हुए नुकसान का प्रस्ताव समय पर बनाएं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि अधिकारियों को रोड मैप के अनुसार विकास कार्य करने होंगे। तय समय पर धरातल भी उतारेंगे। अधिकारी क्षेत्र का स्वयं भ्रमण करेंगे। जनता और जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्राथमिकता निर्धारित करें। आपदा से क्षतिग्रस्त कार्यों के प्रस्ताव भी शीघ्र उपलब्ध कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।