खेल

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी उसके सामने लगेगा छोटा
नईदिल्ली,  भारत का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. लेकिन, अब क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही भारत में नरेंद्र मोदी स्टेडियम से भी बड़ा स्टेडियम बनने वाला है.
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. देश में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम से भी बड़ा स्टेडियम बनने वाला है. ये स्टेडियम तमिलनाडु के कोयंबटूर में बनेगा, जिसकी घोषणा हो चुकी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाद दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा.
कोयंबटूर वैसे ही बेहद खूबसूरत है. ऐसे में क्रिकेटर्स नए स्टेडियम में खेल को और भी अधिक इंज्वॉय कर सकेंगे. राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा और युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन इस परियोजना में सबसे आगे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु कोयंबटूर में 200 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना बनाई जा रही है।
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने और अन्य जरूरतों के अलावा डिजाइन सलाहकार को नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया गया है. इसके अलावा एक महीने के अंदर बोलीदाताओं को बोली प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.
कोयंबटूर में बनने वाला नए क्रिकेट स्टेडियम का मकसद भारत में मौजूद सभी क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता को पार करना है. इस स्टेडियम में सारी नई तकनीकें और सुख-सुविधाएं होंगी. वीआईपी और कॉर्पोरेट सुविधाएं, खिलाडिय़ों का लाउंज, मीडिया सेंटर, सार्वजनिक कैफेटेरिया, रेस्तरां, और एक क्रिकेट संग्रहालय सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!