बेरोज़गारी व असुरक्षित भविष्य की चिंता से युवा पीढ़ी संकटग्रस्त

Spread the love

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वद्यालय के शोध छात्र मनदीप की बेरोज़गारी, अवसाद व तनाव के कारण आत्महत्या पर विचार करने के लिए उत्तराखंड छात्र संगठन की पहल पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। स्व। राम सिंह धौनी पुस्तकालय में हुई इस सभा में वक्ताओं ने कहा कि भीषण बेरोज़गारी, असुरक्षित भविष्य एवं सामूहिकता की कमी के चलते आज युवा पीढ़ी अनेक तरह के संकटों का सामना कर रही है जिसको लेकर समाज शैक्षणिक संस्थानों व सरकारों को बड़ी पहल करने की आवश्यकता है। सभा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि एक बेरोज़गार उच्च शिक्षित, मेधावी और समाज के लिए लगातार संघर्ष करने वाले युवा की आत्महत्या जब हमारे समाज व सरकारों में ज़रूरी हलचल नहीं होती तो ये और भी चिंता का विषय है। मनदीप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड व देश में जिस तरह बेरोज़गारी व रोज़गार के संकट बढ़ रहे हैं उसको लेकर हर स्तर पर इन समस्याओं के समाधान करने की ज़रूरत है जिसके लिए केवल लाभ कमाने के लिए बनाई गई नीतियों को बदलने के लिए सामूहिक दबाव बनाने की ज़रूरत है ताकि लोग अभाव में रहने के बाद भी हौसले से अपनी परिस्थितियों का मुकाबला कर सकें। सभा में एडवोकेट भारती, विपिन जोशी कोमल, प्रकाश चन्द्र, पान सिंह बोहरा, रमाशंकर नैनवाल, प्रेम चंद्र, सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, नवीन उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, राजू गिरी, राजेंद्र प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *