जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना मंगलवार देर शाम की। शाम के समय कोटद्वार से नजीबाबाद जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन स्टेशन से निकली। इसी दौरान ट्रेक पर एक युवक इंजन से टकरा गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। कोटद्वार अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया। युवक की पहचान जानकी नगर निवासी निशिथ शर्मा (30) के रूप में हुई। सूचना मिलते ही युवक के स्वजन भी चिकित्सालय में पहुंच गए।