बागेश्वर। जिले में लगातार दूसरे दिन एक और प्रवासी की खुदकुशी का मामला सामने आया है। युवक ने चीड़ के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह एक माह पूर्व दिल्ली से घर लौटा था। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की सभी बिंदुओं से जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के बैड़ा-मझेड़ा गांव निवासी भरत कुमार (32) पुत्र गोविंद राम करीब एक माह पूर्व दिल्ली से घर लौटा था। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। 14 दिन क्वारंटाइन पर भी रहा था। सोमवार की सुबह पुलिस ने उसका शव गांव के जंगल में एक चीड़ के पेड़ से फंदे पर लटका हुआ बरामद किया। कपकोट के कोतवाल केएस बिष्ट ने कहा कि शव को कब्जे में लिया गया है। उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। घटना की सभी बिंदुओं से जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, गत दिवस कठपुड़ियाछीना के रैखोली गांव में प्रवासी भगवान सिंह रावत ने भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। लगातार दूसरे दिन जिले में प्रवासी के खुदकुशी करने से लोगों के साथ ही प्रशासन सकते में है।