खाई में गिरा युवक, गंभीर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौड़गांव के समीप एक युवक पैर फिसलने से खाई में जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया।
सोमवार देर सांय देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय करन सिंह (35) पुत्र नर बहादुर सौड़ के समीप पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। इसकी सूचना उसके साथी गोविंद सिंह ने पुलिस को दी। जिस पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पंवार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक का रेस्क्यू कर उसे सीएचसी बागी देवप्रयाग पहुंचाया। रेस्क्यू टीम में पुलिस कर्मी अरविन्द कुमार, मौनेश चौधरी, विक्रम सिंह, सुभाष व विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।