युवक को बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में इन दिनों सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते युवाओं पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए वायरल हो रहे युवक के वीडियो का संज्ञान लेकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
श्रीनगर में बाइक से स्टंट करने पर पुलिस ने बाइक को सीज कर बाइक स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसज बाइक से स्टंट करते हुए युवक का व्हाट्सऐप पर वीडियो वायरल हो रहा था। जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी यातायात को उक्त वाहन चालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वायरल वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो श्रीनगर नैथाना पुल का है। जिस पर वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन स्वामी का पता लगाकर यातायात उप निरीक्षक नीरज शर्मा ने उक्त वाहन की आरसी जब्त करते हुए वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार बिना हेलमेट, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाना आदि धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने ने स्टंटबाज युवाओं को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की हरकतें बिल्कुल भी न करें, नहीं तो चालानी कार्रवाई के साथ-साथ लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। जिले की पुलिस स्टंटबाज युवाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की नजर है। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले इन स्टंटबाज युवाओं पर पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है।