रुद्रपुर। बड़ी बगुलिया में गुरुवार सुबह एक युवक ने अज्ञात कारणों से आम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। वह होटल में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। गुरुवार सुबह बड़ी बगुलिया निवासी 27 वर्षीय अक्षय गोलदार पुत्र श्रीकांत ने घर के पास ही खेत में आम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बड़े भाई संजय ने बताया कि अक्षय उसके साथ सोया हुआ था। सुबह करीब साढ़े चार बजे वह उठकर बाहर चला गया। जब परिजन सुबह होने पर बाहर आए तो आम के पेड़ पर अक्षय को लटका देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की सूचना झनकईया थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। भाई संजय ने बताया कि अक्षय एक होटल में काम करता था, जो डेढ़ माह पूर्व छुट्टी पर आया था। वह अविवाहित था। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। एक बहन है। एक भाई का पूर्व में निधन हो चुका है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।