रुड़की। रंजिश के चलते शनिवार को एक छात्र पर बाइक सवारों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। देवबंद निवासी सुमित रुड़की के एक कॉलेज में इंटर का छात्र है। वह शहर के कृष्णानगर में किराये के मकान में रहता है। उसका इंटरनेट मीडिया पर किसी बात को लेकर कुछ युवकों से विवाद चल रहा है। इसके चलते ही दूसरे पक्ष के युवक उससे रंजिश रखते है। इनके बीच कई बार विवाद हो चुका है। शुक्रवार की शाम को सुमित किसी काम से कलियर गया था। देर शाम को वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान सोलानी पार्क के पास खड़े दूसरे पक्ष के युवकों ने उसे देख कर उसका रास्ता रोक लिया। युवकों ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना को लेकर मौके पर हंगामा हो गया। मारपीट और हंगामा होते देख आसपास के लोग वहां पर पहुंचे। उन्हें आता देख आरोपित हमलावर वहां से धमकी देकर फरार हो गये। मारपीट में युवक घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।