जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी सेंध, चश्मे में स्पाई कैमरा लगाकर अंदर घुसा युवक, मचा हड़कंप

Spread the love

पुरी , ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक को अत्याधुनिक स्पाई कैमरे के साथ परिसर के अंदर से पकड़ा गया। यह सनसनीखेज मामला मंगलवार तड़के सामने आया, जिसने मंदिर की सुरक्षा और गोपनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, गजपति नगर निवासी अभिषित कर नामक युवक एक आम श्रद्धालु की तरह मंदिर में दाखिल हुआ। उसने अपनी नजर के चश्मे पर एक बेहद छोटा जासूसी कैमरा फिट कर रखा था। यह डिवाइस इतनी उन्नत थी कि इससे ली गई तस्वीरें और वीडियो सीधे रियल टाइम में उसके मोबाइल फोन पर भेजी जा सकती थीं।
मंदिर के सिंहद्वार (मुख्य द्वार) के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों को युवक की हरकतें कुछ संदिग्ध लगीं। उन्होंने उसे रोककर जब कड़ाई से पूछताछ और जांच की, तो चश्मे में लगे स्पाई कैमरे का खुलासा हुआ। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मंदिर की सशस्त्र सुरक्षा बल की मदद से युवक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई के लिए सिंहद्वार पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे ?????ता से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या युवक मंदिर के गर्भगृह या अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों की कोई तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड करने में कामयाब रहा है या नहीं। फिलहाल, युवक का मकसद क्या था और क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तकनीकी जांच भी कर रही है।
गौरतलब है कि श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर जब अपराधी आधुनिक जासूसी गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हों। घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *