देहरादून(। पथरीबाग स्थित सैलून में युवती को बुलाकर युवक ने गेट बंद किया और उसके साथ गंदा काम करने लगा। इसकी भनक आसपास के लोगों को लग गई। मौके पर भीड़ जमा हुई और हंगामा शुरू हो गया। आरोपी और युवती दोनों अलग-अलग समुदाय के थे। युवती वहां से वापस लौट गई। पुलिस ने सैलून संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर पथरीबाग स्थित एक सैलून की है। सैलून में अकरम निवासी आजाद कॉलोनी काम करता है। उसकी सोशल मीडिया के जरिए मूलरूप से श्रीनगर, जिला पौड़ी से आकर देहरादून में रह रही युवती से दोस्ती हुई। आरोप है कि उसने युवती को सैलून में बुलाया। सैलून का दरवाजा अंदर से बंद कर उसके साथ एकांत में हो गया। इसका पता लगते ही सैलून के बाहर भीड़ जमा हुई और हंगाम शुरू हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। इसके बाद युवक और युवती बाहर निकले। घटना के बाद पुलिस ने अकरम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं घटना की जानकारी लेकर युवती को रवाना कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के सैलून से पुलिस ने काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।