फांसी लगाकर युवक ने जान दी
रुद्रपुर। एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट र्केप के फुलसुंगा निवासी 22 वर्षीय शुभम शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा शनिवार दोपहर घर में ही था। जबकि उसकी मां समेत अन्य परिजन घर के बाहर ही थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान शुभम अपने कमरे में गया और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर उसने खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद शुभम की मां और भाई घर के भीतर आए तो उसका शव देखकर चीख-पुकार मच गयी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल पुलिस कर्मियों के साथ फुलसु्ंगा पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान परिजनों ने बताया कि शुभम बीमार चल रहा था, जिससे वह परेशान भी था। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।