पीजी में आया युवक झांसा देकर चुरा ले गया सामान
देहरादून। पीजी में आया युवक साथी युवकों के तीस हजार रुपये नगद और 50 हजार से ज्यादा की कीमत का टैब लेकर फरार हो गया। छात्रों के मुताबिक पैसा उनकी फीस और किराए के कमरे का था। डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश की जा रही है। अमित राना निवासी जाटव नगर कुतुबशेर सहारनपुर यूपी का कहना है कि वह डीएवी कलेज रोड स्थित किराए के कमरे में साथी मोहित और यशु के साथ रहता है। पास के कमरे में सुरेंद्र चौधरी निवासी पटेलनगर कुरूक्षेत्र हरियाणा रूम पार्टनर बन कर बीती 20 जून को आया। आरोप है कि सुरेंद्र चौधरी ने बताया था कि उसके पिता जेलर है। जेल में ठेका दिलाने का झांसा दिया। बीती 17 जुलाई की सुबह तड़के 3 बजे कमरे से नकद तीस हजार रुपये और 50,999 की कीमत का टैबलेट फोन लेकर फरार हो गया। अगले घटना का पता चलने पर सुरेंद्र को फोन किया। लेकिन, उसका फोन बंद था। प्रयास करने के बाद सुरेंद्र के पिता से संपर्क हुआ। पहले तो सुरेंद्र के पिता ने नुकसान की पूर्ति का आश्वासन दिया। बाद में धमकी भरे लहजे में मदद से इंकार कर दिया। इसके बाद सुरेंद्र से भी संपर्क हुआ तो उसने भी पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इससे पहले छात्रों को जेल का ठेका दिलाने के नाम पर रुपये लिए गए। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।