चमोली : दो दिन पूर्व नंदाकिनी नदी में बहे युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है। एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ युवक की खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। अब एनडीआरएफ की टीम भी लौट गई है। 24 सितंबर की शाम को सुतोल गांव का युवक नरेंद्र सिंह (28) पुत्र नारायण सिंह दो अन्य साथियों के साथ सुगड़ तोक से होकर तातड़ा गांव जा रहा था। नंदाकिनी नदी पर लकड़ी की पुलिया बह जाने के कारण वे नदी से होकर गुजर रहे थे। अचानक नरेंद्र का पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके। नंदानगर के नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि इन दिनों नंदाकिनी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है जिससे युवक की खोज में दिक्कतें आ रही हैं। अब एनडीआरएफ की टीम भी लौट गई है। (एजेंसी)