नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद के पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने महज 12 घण्टे के भीतर ही दबोच लिया। आरोपित को टैक्सी यूनियन कार्यालय सिरोली पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
थाना क्षेत्र पैठाणी के अंतर्गत एक स्थानीय निवासी ने अपनी नाबालिक पुत्री को क्षेत्र के ही एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया गया कि प्राथमिकी के अनुसार क्षेत्र किमोली थाना पैठाणी निवासी अतुल बहला फुसलाकर एक नाबालिक लड़की को भगा ले गया । जिस सम्बन्ध में थाना पैठाणी में धारा 363 व 366 के तहत रिपोर्ट को पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह व ममता मखलोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महज 12 घण्टे के भीतर ही नाबालिक को सकुशल ढूंढ निकाला। उन्होंने बताया कि आरोपित अतुल को टैक्सी यूनियन कार्यालय सिरोली पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।