अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
रुद्रपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। उत्तर प्रदेश के बोदीभूड़ पीलीभीत निवासी जीत बहादुर उम्र 25 साल पुत्र रामभरोसे बुधवार की देर शाम लाल कुआं स्थित पेपर मिल में ड्यूटी कर घर लौट रहा था। इसी बीच मेलाघाट रोड पर वन शक्ति मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी ।राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से घायल युवक को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सक केसी पंत ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया । गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया मृतक अपने पीछे पत्नी गुड़िया पुत्र विशाल उम्र 12 साल और विकास 7 साल को रोते बिलखते छोड़ गया।