जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय विद्यालय मोटाढांक में नेहरु युवा केंद्र की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल मोटाढांक की टीम विजेता रही।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड लै. कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल ने किया। उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक किया। कहा कि आज भी भारत गांव में बसता है, क्योंकि गांव में छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए इस प्रकार की खेल गतिविधियों को निरंतर बनाए रखना भारत सरकार का उद्देश्य है। ग्रामीण युवाओं के उत्थान के लिए किए गये प्रयास राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल मोटाढाक विजेता, युवा मंडल जीजीआईसी कोटद्वार उपविजेता रही। दौड़ प्रतियोगिता महिला वर्ग में रीता प्रथम, निकता द्वितीय व पिंकी तृतीय रही। लंबी कूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में अजीत, मोहित, ऋषभ, महिला वर्ग में काजल, ललिता, रिया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। निर्णायक की भूमिका में खेल अध्यापक राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी के उमेश एवं खेल अध्यापक तालिप रहे। इस मौके पर बाइममोरियल खेल संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट, सुनीता पटवाल, राजकीय इंटर कालेज के खेल अध्यापक तेजेंद्र सिंह रावत, आकाश कंडवाल आदि मौजूद रहे।