युवाओं ने सीखी रिवर राफ्टिंग की बारीकियां
पिथौरागढ़। मूनाकोट के युवाओं ने सरयू नदी में रिवर राफ्टिंग की बारीकियां सीखी। इस दौरान प्रशिक्षकों ने युवाओं को तैराकी-पैडलिग व आपदा प्रबंधन के बारे में बताया।
सीएम बीएडीपी योजना के तहत संचालित रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण पांचवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को युवाओं ने राफ्टिंग से पूर्व प्रबधंक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह और गुरना मंदिर में सफाई अभियान चलाया। बाद में युवा सरयू नदी पहुंचे। यहां रिवर गाइड राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, अजय धामी, विनोद धामी व वेद प्रकाश ने युवाओं को पैडलिग के बारे में बताया। प्रबंधक गुरुरानी ने कहा सीमांत जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां बहने वाली नदियां साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। कहा अगर राफ्टिंग को बढ़ावा मिले तो सीमांत जनपद पर्यटकों का पहली पसंद बन सकता है। इससे यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।