चोरी के आरोपी को देहरादून से किया गिरफ्तार

Spread the love

नई टिहरी । चंबा थाना के चोपड़ियाल गांव में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। चंबा थानाध्यक्ष लखपत बुटोला के अनुसार बीती 9 दिसंबर को चोपड़ियाल गांव निवासी हर्षमणि डबराल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह अपने बच्चों के पास दिल्ली गए थे। मकान का ताला बंद था। जब वह बीती 4 दिसंबर को अपने घर चोपड़ियाल गांव लौटे तो पाया कि ताला टूटा था। घर से काफी सामान गायब था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर टीम का गठन कर चोर की तलाश के लिए गहन जांच-पड़ताल शुरू की। जांच एएसआई राकेश राणा को सौंपी।
बीते दिवस की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर आरोपी 35 वर्षीय किशन रौतेला पुत्र विजय पाल रौतेला निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट जाजल टिहरी गढ़वाल हाल किरायेदार मोथरोवाला रोड देहरादून को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के दो लोहे के बक्से, सिलेंडर, तेल का कनस्तर व प्रेशर कुकर बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायलय में पेश किया करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओ चंबा एलएस बुटोला, एएसआई राकेश राणा, सुनील राणा और महेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *