दंगलेश्वर मंदिर में चोरी का प्रयास
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : जयहरीखाल ब्लॉक और सतपुली के निकट दंगलेश्वर महादेव मंदिर में गुरूवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन मंदिर में पुजारी के होने के कारण चोरी करने में सफल नहीं हो पाया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह रोज की भांति शाम को मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े जानी की जानकारी पुजारी ने दी। जिस पर उन्होंने घटना की सूचना पट्टी पटवारी को फोन पर दी। साथ ही इस घटना की जानकारी सतपुली थाने में भी दे दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चोर द्वारा रात्री 12.44 पर बड़ी चालाकी से कैमरों को तोड़ा गया है और अपना चेहरा ढका हुआ था। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है, किन्तु राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दे दी गई है। वहीं पट्टी पटवारी बृजभूषण बमराडा द्वारा मौका मुआयना किया गया है और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही सतपुली पुलिस द्वारा भी इस मामले में अपनी और से छानबीन की जा रही है।