घर का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी
रुद्रपुर। घर को बंद कर इलाज कराने बाहर गई महिला जब वापस लौटी तो घर के ताले टूटे थे। चोर नगदी, जेवरात चोरी कर ले गए। रिंकू तिवारी निवासी सिसौना ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि कि वह 22 नवंबर को घर में ताला लगाकर इलाज कराने गयी थी। 15 दिसंबर की रात लौटी तो घर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, 50 हजार की नगदी, तीन मोबाइल व कीमती सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।