पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए ट्री गार्ड चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। सोल्जर्स ऑफ एनवायरनमेंट टीम ने खोला रोड पर पौधरोपण के दौरान पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए ट्री गार्ड चोरी करने का आरोप लगाया है। टीम के वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनकी टीम ने खोला रोड पर कुछ समय पहल करीब 25 ट्री गार्ड लगाए थे, जिसमें से 6 ट्री गार्ड शरारती तत्वों ने चोरी कर दिए हैं। कहा कि यह ट्री गार्ड लोगों ने अपने जन्मदिन व शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में पेड़ों को बचाने के लिए दिए थे। कहा कि एक ओर लोग पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ और ट्री गार्ड दान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शरारती तत्व इस तरह के कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में भी की गई है। पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।