विश्वविद्यालय के संस्थापना अधिकारी के घर लाखों की चोरी
रुद्रपुर। रक्षाबंधन में बरेली गए पंत विवि के संस्थापना अधिकारी के घर से चोरों ने 35 हजार की नगदी समेत 10 लाख से अधिक के सोने के जेवरात और आधा किलो चांदी की सिक्के चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली। साथ ही फरेंसिक टीम ने भी मौके से कुछ साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के मुताबिक पंत विवि के संस्थापना अधिकारी विजय कुमार मिश्रा परिवार के साथ नगला डेयरी एन-4 में रहते हैं। बुधवार शाम को वह घर में ताला लगाकर परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए बरेली चले गए थे। इसी बीच चोरों ने घर के पीटे का दरवाजा और उसमें लगी जाली काटकर लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ली। शुक्रवार सुबह जब विजय कुमार परिवार के साथ वापस आए तो अंदर सारा सामान बिखरा मिला। पीटे का दरवाजा टूटा हुआ था। अलमारी का लकर टूटा था और उसमें रखे जेवरात व नगदी गायब थी। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में फरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष डांगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।