बाजपुर हार्डवेयर की दुकान में लाखों की चोरी
रुद्रपुर)। कोतवाली से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित हार्डवेयर की दुकान के ताले चटका कर चोरों ने लाखों की नगदी चोरी कर ली। सुबह जब दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे देखे जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। साथ ही जल्द चोरों को पकड़ने का भरोसा भी दिया है। बता दें कि बेरिया रोड एसडीएम कोर्ट के सामने श्री दुर्गा हार्डवेयर की दुकान स्थित है। बीते शुक्रवार की देर शाम रोज की तरह काम खत्म कर दुकान स्वामी मनु शर्मा दुकान के ऊपर स्थित अपने घर में चले गए। शनिवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आए तो उन्होंने दुकान का शटर उठा देखा। साथ ही शटर के पास ताले टूटे हुए पड़े थे। आनन फानन में ही उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे एस आई कैलाश नगर कोटी ने मौका मुआयना किया। मनु शर्मा ने बताया कि गल्ले में करीब 1 लाख रुपए थे जो चोरों ने चुरा लिए। वही बाकी सामान क्या-क्या चोरी हुआ है इसको देखा जा रहा है। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी को भरोसा दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।