ठेका प्रथा समाप्त करने के लिए पर्यावरण मित्रों ने दिया धरना
मांगों पर कार्यवाही न होने पर करेंगे 1 मई को सीएम आवास घेराव, 2 मई से कार्य बहिष्कार की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सफाई कार्यों से ठेका व्यवस्था हटाने सहित 11 सूत्रीय मांगों के लिए देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संघ से जुड़े पर्यावरण मित्रों ने जल्द ही मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो 1 मई को सीएम आवास घेराव व 2 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ विभिन्न मांगों के लिए लंबे समय से आंदोलित है। अब संघ से जुड़े पर्यावरण मित्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार घाघट ने बताया कि पर्यावरण मित्र लंबे समय से मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन करने, पर्यावरण मित्रों का जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा कराए जाने, पर्यावरण मित्रों को राज्य कर्मचारियों की भांति भत्ते दिए जाने, आंवटित आवासों का मालिकाना हक दिए जाने सहित 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है। जिससे पर्यावरण मित्र उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पालिका परिसर में धरना दिया जा रहा है। यदि जल्द ही मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन आगे बढ़ाया जाएगा। जिसके तहत 10 अप्रैल से अधिकार यात्रा के माध्यम से आंदोलन के लिए जागरुकता अभियान, 1 मई को सीएम आवास घेराव व 2 मई से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।