फिर पहाड़ी से गिरा भारी बोल्डर व मलबा, घटों हाईवे पर लगा जाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल में कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर चुनौती बनता जा रहा है। बुधवार देर रात हुई बारिश से एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा व बोल्डर आ गया। जिसके कारण हाईवे पर घंटों यातायात बंद रहा।
बुधवार देर रात को हुई तेज बारिश से एक बार फिर दुर्गा माता मंदिर के समीप पहाड़ी से मलबा आ गया। एक सप्ताह पूर्व इसी स्थान पर पहाड़ी का हिस्सा दरककर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया था। जिसके कारण सड़क का आधा हिस्सा भी नदी की भेंट चढ़ गया था। एनएच विभाग ने मलवा व बोल्डर को हटाकर यातायात शुरू करवाया था। लेकिन, उक्त स्थान पर अब भी पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने का दौर जारी है। बुधवार देर रात हुई बारिश के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा व बोल्डर आ गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को मलबा व बोल्डर हटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सुबह करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोला गया। इस दौरान कोटद्वार व दुगड्डा की ओर से वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी।