उद्यमिता के क्षेत्र में हैं बेशुमार संभावनाएं
चम्पावत। पीजी कलेज में दो दिनी बूट र्केप का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो़सुनील कटियार ने किया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में बेशुमार संभावनाएं हैं। दो दिनी र्केप में छात्र छात्राओं को उद्यमिता की जानकारी दी जाएगी। शुक्रवार को पीजी कलेज में बूट र्केप का उद्घाटन किया गया। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत छात्रों को उद्यम स्थापित करने की जानकारी दी गई। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान गुजरात के उद्यम विशेषज्ञ ड़सुमित ने छात्राओं को उद्यमिता के बारे में बताया। प्राचार्य ड़ प्रणिता नंद ने योजना को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। योजना की नोडल अधिकारी प्रो़अनीता जोशी ने कहा कि परंपरागत रोजगार के साथ ही उद्यमिता के क्षेत्र में भी कार्य किया जा सकता है। ड़ककिरन कुमार पंत ने उद्यमशीलता का विकास, नवाचार और उद्यम में संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अगले चरण में बूट-र्केप में चयनित छात्र-छात्राओं के उद्यम संबंधी विचारों को चयनित कर प्रस्तावित मेगा-स्टार्टअप में भेजा जाएगा। कार्यक्रम में ड. जगदीपक जोशी, ड़ बीपी ओली, ड़अशोक कुमार ड़निरुपमा तिवारी, ड़रितिका, छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश महर, संदीप रावत, नेहा परवीन आदि मौजूद रहीं।