विद्यालयों में नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक, भड़का अभिभावकों का गुस्सा
प्रखंड बीरोंखाल के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पहाड़ों के विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर अभिभावकों का गुस्सा भड़क उठा। प्रखंड बीरोंखाल में शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि लाख शिकायतों के बाद भी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए पलायन को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर विद्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी दी है।
ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी के नेतृत्व में अभिभावकों व ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया। कहा कि एक ओर ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर शिक्षा विभाग पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के दावे कर रहा है। वहीं, पहाड़ों में शिक्षकों की लगातार कमी होती जा रही है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए ग्रामीण पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। कहा कि शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने की कार्रवाई करनी चाहिए। यदि अक्टूबर तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि आंदोलन करते हुए विद्यालयों में तालाबंदी करेंगे। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी, विनोद नेगी, जयदीप नेगी, दिनेश चंद्र, गबर सिंह रावत, हरीश चंद्र, त्रिलोक सिंह, देशबंधु बिष्ट, जितेन्द्र कोहली, भूपेन्द्र सिंह रावत, हरेंद्र सिंह रावत, अरुण सिंह, सुरेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह रावत, रणवीर बिष्ट, श्रीमती ज्योति देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, सुप्रिया मंडल, शकुंतला देवी, ग्राम पंचायत प्रधान धर्मेंद्र प्रसाद, विष्णु रावत, वंदना देवी, दीपा देवी, इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मीनाक्षी देवी, सुनील कुमार, श्रद्धानंद बौड़ाई, रमेश रावत, बलबीर रावत, राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।