भू-स्खलन की जद में पेड़, बढ़ा खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला मुख्यालय में जीआईसी नगर मोटर मार्ग पर कई पेड़ जानमाल के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने पालिका व जिला प्रशासन से पेड़ हटाए जाने की मांग की है। लेकिन शिकायत के तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। बारिश शुरु होने पर पेड़ की जड़ों से भू-स्खलन शुरु हो गया है, जिससे यह खतरा ओर भी बढ़ गया है।
स्थानीय निवासी अंकित काला ने बताया कि जीआइसी रोड पर विद्यालय के समीप सड़क चौड़ीकरण के लिए पालिका प्रशासन ने लोगों से स्वीकृति लेकर कटिंग कार्य शुरु किया। लेकिन कटिंग के बाद सुरक्षा कार्यों का पुख्ता इंतजार नहीं कर पाई। जिससे इस जगह पर करीब 8 पेड़ जानमाल के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात से ही बारिश हो रही है, जिससे इस क्षेत्र में पेड़ों के नीचे से भू-स्खलन शुरु हो गया है। अंकित ने बताया कि सड़क मार्ग के साथ ही इस स्थल पर एक छोटी पार्किंग, विद्युत लाइन व एक भवन भी खतरे की जद में है। उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन से मार्च में इस स्थान पर सुरक्षा उपाय किए जाने या पेड़ हटाए जाने की मांग की गई, इसके साथ ही जिला प्रशासन से मई माह में मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की। लेकिन तीन माह बाद भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।