नरेंद्रनगर के गांवों में एक सप्ताह से बना है पेयजल संकट
नई टिहरी। नरेंद्रनगर क्षेत्र के कई गांवों में बीते एक सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है। पानी न आने से ग्रामीण प्राकृतिक स्रोतों व हैंडपंपों से पानी ढोने को मजबूर हैं। लोगों ने जल संस्थान से शीघ्र पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। नरेंद्रनगर के ग्राम सभा हिंडोलाखाल, सोनी, खेड़ागाढ़, सीलमाणगांव में बीते आठ दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित है। जिससे ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण नरेंद्र पुंडीर, विजय पुंडीर, विक्रम सिंह पुंडीर, सुरेंद्र भंडारी, मंजू पुंडीर नीलम, लक्ष्मी पुंडीर, सुशीला देवी आदि का कहना है कि बीते 4 दिसंबर से गांवों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। जिससे वह जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं। बताया कि, पानी के अभाव में ग्रामीण धौलापानी जल स्रोत एवं सिलमण हैंडपंप से पैदल व अपने वाहनों से पानी ला जा रहे हैं। प्रधानाचार्य मीणा कपटियाल का कहना है कि, जलापूर्ति न होने से स्कूली बच्चों को पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है।
हेवलघाटी पंपिंग योजना की चिंलोगी पंपिंग स्टेशन में ट्रांसफार्मर में टेक्निकल फॉल्ट आने से पंपिंग योजना बंद हो गई थी। ट्रॉसफार्मर की मरम्मत का कार्य चल रहा है, शीघ्र ही ग्रामीणों की जलापूर्ति सुचारु की जाएगी। – भूषण सिंह, सहायक अभियंता, जल निगम मुनिकीरेती