नई टिहरी : बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में नमामि गंगे के तहत नदी को स्वच्छ साफ व निर्मल बनाए रखने को लेकर आयोजित कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का लिया संकल्प। छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर, निबंध, पेंटिंग व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कॉलेज सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि कोई भी कार्य मानव के लिए कठिन व असंभव नही है, उसको केवल मन लगाकर करना चाहिए। जिससे वह सफलता पा सकता है। उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है। कहा कि युवाओं को तकनीकी के अपना कर आगे बढ़ाना चाहिए। पीजी कॉलेज नई टिहरी के डॉ. पीसी पैन्यूली ने कहा कि पृथ्वी में 75 प्रतिशत पानी है,लेकिन धारा पर पीने योग्य कम है। अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा, जो पानी है वह पीने योग्य नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि गंगा उद्गम में स्वच्छ है,लेकिन आगे चलकर दूषित हो रही है, इसके दोषी मानव ही है। कॉलेज प्राचार्य डॉ.बीसी उनियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक छात्र को अपने से जागरूकता लानी होगी। जिससे गंगा को स्वच्छ साफ रखने का संकल्प पूरा होगा। पारस ने नदी संरक्षण पर पीपीटी के माध्यम से गंगा के उद्गम से लेकर मुहाने तक व्याख्यान दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में लकी तिवारी प्रथम, प्रियांशी दूसरे, मनीष तीसरे स्थान पर रही। निबंध में आंचल प्रथम, विधाता द्वितीय, लक्की तिवारी तृतीय रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में ग्रुप ए पहले, ग्रुप बी दूसरे स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीम सी प्रथम, टीम डी द्वितीय, टीम बी तृतीय स्थान पर रही है। विजेता प्रतिभागियों को नगद, ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. रेखा बहुगुणा, सरिता बहुगुणा, डीएस भंडारी, मुकेश नैथानी, अर्चना कुनियाल, जयवीर सिंह, कृष्ण चंद नेगी, पुरषोत्तम नौटियाल, जितेंद्र डोभाल, रघुवीर सिंह आदि मौजूद थे। (एजेंसी)