पनियाली गदेरे में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त, हादसों का अंदेशा
शिकायत के बाद भी पुलिया मरम्मत की सुध नहीं ले रहा सिस्टम
पुलिया पर बने गड़ढे से बना है हादसों का अंदेशा, रेलिंग भी गायब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लगता है मानो सरकारी सिस्टम को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं रह गया है। तभी तो मोहल्ला आमपड़ाव से मानपुर को जोड़ने वाली पुलिया की आज तक सुध नहीं ली गई। नतीजा क्षेत्रवासी जर्जर हालत में खड़ी पुलिया पर आवाजाही करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में पुलिया पर सफर उनके जीवन पर भारी पड़ सकता है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदारी सिस्टम सुध लेने को तैयार नहीं है।
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आमपड़ाव क्षेत्र से मानपुर को जोड़ने के लिए वर्षों पूर्व पनियाली गदेरे में पुलिया का निर्माण करवाया गया था। लेकिन, वर्तमान में यह पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिया कई स्थानों पर बीच से खोखली हो चुकी है। स्थानीय निवासी सौरभ सिंह, महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिया के दोनों ओर लगे रेलिंग भी गायब हो चुके हैं। आमपड़ाव व मानपुर के लोग इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक हालत जस के तस बने हुए हैं। आवाजाही करने वाले दोपहिया वाहन व राह चलते लोग कब पुलिया से पनियाली गदेरे में गिर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। सबसे अधिक खतरा स्कूली बच्चों को बना रहता है। यही नहीं सुरक्षा को देखते हुए बरसात के दौरान स्थानीय लोग पुलिया से आवाजाही पूरी तरह बंद कर देते हैं।