देहरादून जोन फाइव में यहां हमेशा भूचाल का खतरा: त्रिवेंद्र
देहरादून।हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पूरा उत्तराखंड भूकंप जोन है और देहरादून में हमेशा ही भूचाल का खतरा रहता है। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों ने त्रिवेंद्र रावत से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के राजनैतिक भूचाल संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया मांगी। इस पर बोलते हुए त्रिवेंद्र ने हल्के फुल्के अंदाज में हरक की ओर से कही गई बातों को नकार दिया। त्रिवेंद्र ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं उनसे जलता था। मैं आपके सामने पूरा खड़ा हूं और उस समय के मुकाबले मेरा वजन भी चार- पांच किलो बढ़ गया है। मीडिया कर्मियों के सवाल पर दुष्कर्म करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की पैरवी करते हुए त्रिवेंद्र ने कहा कि ऐसे लोगों से उनका परिवार भी सुरक्षित नहीं रह सकता। ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विजिलेंस जांच को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सरकार इस संदर्भ में उचित निर्णय लेगी।
अपराधियों का वारदात से पहले पकड़ा जाना जरूरी,
राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में त्रिवेंद्र ने कहा कि कोई भी राज्य बिना कानून व्यवस्था के नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर 24 घंटे फोकस की जरूरत है और पुलिस प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों को वारदात से पहले पहले पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार – ऋषिकेश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है इसलिए वहां पर पुलिस को अपनी निगाहें पैनी करनी चाहिए।