पिछले दो दिन से ग्रास्टनगंज वार्ड नंबर एक में बनी है पेयजल किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रास्टनगंज वार्ड नंबर एक में पिछले दो दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सिस्टम समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रास्टनगंज वार्ड नंबर एक को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सिद्धबली के समीप नलकूप बनाया गया है। लेकिन, पिछले दो दिन से यह नलकूप खराब पड़ा हुआ है। नतीजा वार्डवासी पूरे दिन पानी की तलाश में भटक रहे हैं। पेयजल किल्लत के कारण वार्डवासियों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। वार्डवासी राजेश थपलियाल, जयप्रकाश ध्यानी, संजय रावत, रतन सिंह भंडारी, गंगा राम देवरानी, बीएल धस्माना ने बताया कि नलकूप में लगी मोटर दशकों पुरानी है। जिससे आए दिन यह मोटर खराब हो जाती है। पुरानी मोटर को बदलकर नई मोटर लगवाने के लिए वार्डवासी कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, हर बार पुरानी मोटर की ही मरम्मत कर खानापूर्ति की जाती है। वार्ड में पेयजल संकट के कारण सबसे अधिक परेशानी घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। सुबह से ही वार्डवासी खाली बर्तन लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं। इससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। हालांकि, जल संस्थान के अधिकारियों ने जल्द नलकूप मरम्मत का आश्वासन दिया है। लेकिन, यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो वार्डवासी आंदोलन को मजबूर होंगे।