फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक व कपड़ा बाजार में रौनक
दीपावली पर्व से पूर्व धनतेरस की तैयारियां हो रही तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में धनतेरस की तैयारी तेज हो गई है। इस बार फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक व कपड़ा बाजार में खूब रौनक छाई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए मनमोहक आफर भी दिया जा रहा है। मंगलवार शाम से ही बाजार में खूब भीड़ लगने लगी है।
एक नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाना है। इससे पहले धनतेसर की तैयारी जोरो पर चल रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के ही दिन भगवान विष्णु के अंशावतार और देवताओं के वैद्य माने जाने वाले भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था। यही कारण है कि इस दिन को खरीददारी के लिए शुभ माना जाता है। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नजीबाबाद से झंडाचौक, झंडाचौक से बदरीनाथ मार्ग व रेलवे स्टेशन पर सड़क किनारे दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। त्योहार में फड़ लगाने के लिए सड़कों पर जगह घेरने के लिए दुकानदारों में होड़ लगी हुई थी। सुबह से ही सड़कों और बाजारों में बर्तन, पटाखे, लड़ियां, खील, बतासे, मिठाइयां और अन्य सजावटी सामान की दुकानें सजने लगी थी। बड़े शोरूम में सामान बेचने वाले भी ग्राहकों के लिए आकर्षक आफर लेकर आए हैं। व्यापारी रजत कुमार, मुकेश सिंह ने बताया कि धनतेरस पर बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचता है। ऐसे में उन्हें इस वर्ष भी बेहतर व्यापार की उम्मीद है।