निकाय चुनाव को लेकर विपक्ष में उत्साह नहीं : बलूनी
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मंगलवार को अदिति स्मृति न्यास में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। सांसद बलूनी ने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में उत्तराखंड के भीतर निगम, पालिका, पंचायत स्तर पर फतह हासिल करेगी। भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। हर कार्यकर्ता ने कमर कसते हुए भाजपा को जीत दिलाने की ठानी है।
बलूनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत और सर्वे के आधार पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व को जो फीडबैक मिला है उसमें भाजपा विजयी होने जा रही है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बलूनी ने कहा कि एक ओर जहां हमारा हर एक कार्यकर्ता तैयार है वहीं साफ तौर पर दिख रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर विपक्ष में कोई उत्साह नहीं है, ना ही विपक्ष में कोई आत्मविश्वास दिख रहा है। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बलूनी ने कहा कि विपक्ष के पास अधिकांश जगहों पर चुनाव लड़ने के लिए ना ही उनके पास प्रत्याशी मौजूद हैं ना हीं उनके कार्यकर्ता तैयार हैं। कहा कि पूरे प्रदेश की जनता और मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर जिस प्रकार का समर्थन भाजपा को दिया है। ठीक उसी प्रकार निकाय चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली है। इस दौरान पूर्व सभासद विजय लक्ष्मी रतूड़ी के नेतृत्व में वार्ड न 31 के 40 लोग गढ़वाल सांसद बलूनी के हाथों पटका पहनकर पार्टी में शामिल हुए। मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, महामंत्री गिरीश पैन्यूली, वासुदेव कंडारी, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)