खाद्य संरक्षा विभाग में नहीं है एफएसओ, नहीं हो रही सैंपलिंग
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में खाद्य संरक्षा अधिकारी मौजूद नहीं है। जनपद में एफएसओ नहीं होने के चलते खाद्य सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे है। विभाग की छापेमारी बंद है। जनपद में एफएसओ के 04 पदों के सापेक्ष एक एफएसओ नियुक्त है। वह भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के चलते नवंबर माह से मेडिकल पर चल रहे हैं। उनकी टुट्टी के चलते जिनको जिम्मेदारी दी गई थी वह एफएसओ भी टुट्टी पर चल रहे हैं। जनपद के इकलौते एफएसओ के अवकाश पर रहने के चलते जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट हो सकती है तथा मिलावटखोर खाद्य पदार्थों को निशाना बना सकते हैं। जो कि जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ होगा। जनपद के खाद्य अभिहीत अधिकारी प्रमोद रावत का कहना है कि उनके द्वारा लीगल सैंपल का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है तथा सर्वे सैंपल 50 फीसद पूर्ण कर लिया गया है। लेकिन विभाग में एफएसओ के नहीं होने के चलते विभागीय छापेमारी भी नहीं हो सकती है और ना ही सैंपलिंग हो सकती है। जनता का स्वास्थ्य सिर्फ सैंपलिंग या लक्ष्य के आधार पर निर्धारित नहीं किया जा सकता है। छापेमारी के डर से मिलावटखोर खाद्य पदार्थों में मिलावट से डरते हैं लेकिन यदि कोई देखने वाला नहीं है तो मिलावटखोरों के हौसले बुलंद रहेंगे। विभाग को इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यप्रणाली अपनानी चाहिए जिससे जनता सुरक्षित रहे।