मरीजों की सुविधा और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही न हो

Spread the love

जिलाधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने आज जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों में पहुंचकर मरीजों एवं चिकित्सकों से संवाद स्थापित किया तथा अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि मरीजों की सुविधा, स्वच्छता और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करें और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित ऐसे प्राइवेट अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई जाए जहां सर्जरी एवं सिजेरियन ऑपरेशन किए जाते हैं। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि इन अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाइयों के भंडारण की स्थिति, एक्सपायर्ड दवाओं के निस्तारण की प्रक्रिया एवं संबंधित रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता, रिफ्यूलिंग व्यवस्था तथा एम.जी.पी.एस. (मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम) की कार्य प्रणाली का भी निरीक्षण किया। ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में बेड की स्थिति, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं डिस्पोजल प्रक्रिया का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी विभाग में जाकर जांच-परीक्षण की व्यवस्था देखी और वहां मौजूद मरीजों से उनकी समस्याओं व सुझावों के संबंध में बातचीत की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सहित संबंधित अधिकारी, अस्पताल प्रशासन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *