खार्कीव पर कब्जे की योजना नहीं, बस बफर जोन बनाना चाहते हैं’, राष्ट्रपति पुतिन ने दिए ये संकेत
कीव। रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि उसकी उत्तरी सेना ने यूक्रेन के खार्कीव रीजन की 12 बस्तियों पर पिछले हफ्ते कब्जा कर लिया है। वहीं, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन में कहा कि रूस की खार्कीव पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है, वह केवल वहां बफर जोन बनाना चाहता है। पुतिन की यह टिप्पणी यूक्रेन द्वारा शुक्रवार तड़के क्रीमिया पर ड्रोन हमले के बाद आई। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उक्त टिप्पणी चीन के हार्बिन में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में की। खार्कीव में 10 मई से खुले नए मोर्चे से कुछ दिनों में ही हजारों यूक्रेनवासियों को विस्थापित होना पड़ा है। पुतिन ने संवाददाताओं से कहा कि रूस की खार्कीव में गोलाबारी यूक्रेन द्वारा बेलगोरोद रीजन पर गोलाबारी के बाद शुरू की गई। हम इससे यूक्रेन के हमले को रोकना चाहते हैं। हमारी फिलहाल खार्कीव पर नियंत्रण की योजना नहीं है।