ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट से नहीं मिल रही निजात
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बारिश न होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत बनी हुई है। अभी भी कई क्षेत्रों में जल संस्थान को टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ रही है। पेयजल योजनाओं पर पानी का डिस्चार्ज घट जाने के कारण ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पानी का संकट बना हुआ है। बीरोंखाल, एकेश्वर, खिर्सू और कल्जीखाल ब्लाकों में पानी की कमी से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। बारिश नहीं होने और जंगलों की आग ने स्रोतों पर इस बार डिस्चार्ज कम किया। जिसके कारण पेयजल योजनाओं से लोगों की डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। अभी भी हालत में बहुत सुधार नहीं हो पाया है। स्रोतों का डिस्चार्ज बारिश के बाद ही ठीक होने की उम्मीद है।