ऋषिकेश। नगर पालिका डोईवाला क्षेत्र में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे नगर वासियों के अलावा यहां ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी आधार बनवाने और अपडेट करवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला में बाजार, मिस्सरवाला, तेलीवाला, कुड़कावाला, बुल्लावाला, भानियावाला, बड़ोवाला, कालूवाला, झबरावाला, लच्छीवाला, जौलीग्रांट आदि क्षेत्र हैं। नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत 20 वार्ड हैं, जिसमें करीब 60 हजार से अधिक की आबादी है। बावजूद इसके डोईवाला व आस पास के गांव में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज के दौर में सरकार ने सभी योजनाओं और अन्य कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में डोईवाला के लोगों को या तो रानीपोखरी स्थित आधार केंद्र या देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है। कई बार भीड़ व सर्वर के चलते एक ही दिन में काम नहीं हो पता है। जिससे डोईवाला वासियों के धन और समय की बर्बादी होती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डोईवाला शाखा में पहले एक आधार केंद्र था, जो पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ है।